विश्व की प्रमुख नहरें
1. विश्व की सबसे बड़ी नहर कौन - सी है -- स्वेज नहर
निर्माण - 1869 ई. में
राष्ट्रीकरण - 1956 ई. में
लम्बाई - 169 किमी
2. सू नहर किन झीलों को जोड़ती है -- सुपीरियर झील और ह्यूरन झील को
3. ईरी नहर किन झीलों को जोड़ती है -- ईरी झील और मिशिगन झील को
4. पनामा नहर का निर्माण कब हुआ था -- 1914 ई. में
5. पनामा नहर किनके मध्य में स्थित है -- कैरीबियन सागर और प्रशांत महासागर मध्य
6. कील नहर किन सागरों के बीच स्थित है -- उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर
7. अल्बर्ट नहर किसके मध्य में स्थित है -- एंटवर्प लीग तथा वेनेलक्स को
8. स्वेज नहर किन सागरों के मध्य में स्थित है -- लाल सागर एवं भूमध्य सागर मध्य में
9. के. पी. नहर किनके मध्य में स्थित है -- आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के मध्य में
10. वैलेंड नहर किनके बीच है -- ईरी और ओंटारियो के बीच में
11. वोल्गा डान नहर किनके बीच है -- रोस्टोव और स्तालिनग्राड के बीच में
12. न्यू वाटर वे किसके बीच है -- उत्तरी सागर और रॉटरडम के बीच
13. मैनचेस्टर नहर किनके बीच है -- मैनचेस्टर और लिवरपूल के बीच
14. सू नहर कहाँ स्थित है -- संयुक्त राज्य अमेरिका में
कुछ नहरें और उनसे संबंधित स्थान
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें