ज्वार - भाटा किसे कहते है / ज्वार के कितने समय बाद भाटा आता है
1. चंद्रमा एवं सूर्य की आकर्षण शक्तियों के कारण सागरीय जल के ऊपर उठने तथा गिरने को क्या कहते है -- ज्वार - भाटा
2. सागरीय जल के ऊपर उठकर आगे बढ़ने को क्या कहते है -- ज्वार
3. सागरीय जल के नीचे गिरकर पीछे लौटने (सागर की ओर) को क्या कहते है -- भाटा
4. चंद्रमा का ज्वार उत्पादक बल सूर्य की अपेक्षा कितना है -- दोगुना
कारण - सूर्य की तुलना में चंद्रमा का पृथ्वी के अधिक निकट होना
5. चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी एक सीध में कब होते हैं -- अमावस्या और पूर्णिमा के दिन
6. सूर्य और चंद्रमा, पृथ्वी के केंद्र पर समकोण कब बनाते है -- दोनों पक्षों की सप्तमी या अष्टमी को
7. पृथ्वी पर प्रत्येक स्थान पर प्रतिदिन कितने समय बाद ज्वार आता है -- 12 घंटे, 26 मिनट
8. ज्वार के कितने समय बाद भाटा आता है -- 6 घंटे, 13 मिनट
9. ज्वार प्रतिदिन कितनी बार आते है -- दो बार (एक बार चंद्रमा के आकर्षण और दूसरी बार पृथ्वी के अपकेंद्रीय बल के कारण
10. इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर स्थित साउथैम्टन में ज्वार प्रतिदिन कितनी बार आते है -- चार बार (दो बार इंग्लिश चैनल से होकर और दो बार उत्तरी सागर से होकर विभिन्न अंतरालों पर पहुँचते हैं
11. दुनिया में सबसे ऊँचे ज्वार कहाँ आते है -- बे ऑफ फंडी में
12. बे ऑफ फंडी किस देश में स्थित है -- कनाडा
13. बे ऑफ फंडी किस महासागरीय तट पर स्थित है -- अटलांटिक
14. महासागरीय जल की सतह का औसत दैनिक तापांतर कितना होता है -- लगभग 10 C
15. महासागरीय जल का उच्चतम वार्षिक तापक्रम कब अंकित किया जाता है -- अगस्त
16. इसका न्यूनतम वार्षिक तापक्रम कब अंकित जाता है -- फरवरी में
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें