राष्ट्रकूट वंश का इतिहास / राष्ट्रकूट वंश की राजधानी कहाँ थी
1. राष्ट्रकूट राजवंश का संस्थापक कौन था -- दंतिदुर्ग
2. दंतिदुर्ग ने राष्ट्रकूट राजवंश की स्थापना कब की -- 752 ई.
3. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी कहाँ थी -- मनीकर या मान्यखेत
4. एलोरा के प्रशिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किस राष्ट्रकूटशासक ने कराया -- कृष्ण प्रथम ने
5. किस राष्ट्रकूट शासक ने कन्नौज पर अधिकार करने हेतु त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लिया था -- ध्रुव ने
6. प्रतिहार नरेश वत्सराज एवं पाल नरेश धर्मपाल को किसने पराजित किया -- ध्रुव ने
7. ध्रुव को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है -- धारावर्ष
8. पल्लव, पाण्ड्य, केरल एवं गंग शासकों के संघ को किसने पराजित किया -- गोविंद - III
9. अमोघवर्ष किस धर्म का अनुयायी था -- जैन धर्म का
10. कन्नड़ में कविराज मार्ग की रचना किसने की -- अमोघवर्ष
11. आदिपुराण की रचना किसने की -- जिनसेन ने
12. गणितसार संग्रह की रचना किसने की -- महावीराचार्य ने
13. अमोघवृत्ति की रचना किसने की -- सक्तायना ने
14. अमोघवर्ष ने किस प्रकार अपने जीवन का अंत किया -- तुंगभद्रा नदी में जल समाधि लेकर
15. अरब निवासी अलमसूदी किसके शासनकाल ने भारत आया था -- इंद्र - III के शासन कल में
16. राष्ट्रकूट वंश का अंतिम महान शासक कौन था -- कृष्ण -- III
17. शांति पुराण की रचना किसने की -- पोन्न ने
18. एलिफेंटा गुफा मंदिरों का निर्माण किसके समय में किया गया -- राष्ट्रकूटों के
19. एलोरा में कितनी शैलकृत गुफाएँ हैं -- 34
20. संख्या 1 से 12 तक की गुफाएँ किससे सम्बंधित है -- बौद्धों से
21. संख्या 13 से 29 तक की गुफाएँ किससे सम्बंधित हैं -- हिन्दुओं से
22. संख्या 30 से 34 तक की गुफाएँ किससे सम्बंधित हैं -- जैनियों से
23. कन्नड़ भाषा के कवि पोन्न किसके दरबार में रहते थे -- कृष्ण - III
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें