कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा
1. बल तथा बल की दिशा में वस्तु के विस्थापन का गुणनफल किसके बराबर होता है -- कार्य के
2. किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं -- ऊर्जा
3. ऊर्जा किस प्रकार की राशि है -- अदिश राशि
4. ऊर्जा का S.I मात्रक क्या है -- जूल
5. कार्य द्वारा प्राप्त ऊर्जा क्या कहलाती है -- यांत्रिक ऊर्जा
6. यांत्रिक ऊर्जा कितने प्रकार की होती है -- दो (गतिज ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा)
7. किसी वस्तु में उसकी गति के कारण उत्पन्न ऊर्जा को क्या कहते है -- गतिज ऊर्जा
KE = 1 / 2 mv2
8. जब किसी वस्तु में विशेष स्थिति के कारण जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे क्या कहते है -- स्थितिज ऊर्जा
PE = mgh
9. बाँध बनाकर इकठ्ठा किए गए पानी की ऊर्जा किस प्रकार की ऊर्जा का उदाहरण है -- स्थितिज ऊर्जा
10. घड़ी की चाभी की ऊर्जा और तनी हुई स्प्रिंग या कमानी की ऊर्जा किस प्रकार की ऊर्जा के उदाहरण हैं -- स्थितिज ऊर्जा
11. " ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट " यह नियम किसका है -- ऊर्जा संरक्षण का नियम
12. डायनमो यांत्रिक ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में करता है -- विद्युत ऊर्जा में|qr
13. माइक्रोफोन ध्वनि ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में करता है -- विद्युत ऊर्जा में
उपकरण ऊर्जा का रूपान्तरण
1. मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में
2. लाउडस्पीकर विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
3. सोलर सेल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
4. ट्यूब लाइट विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
5. विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
6. विद्युत बल्ब विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में
7. विद्युत सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
8. सितार यांत्रिक ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में
14. संवेग एवं गतिज ऊर्जा में क्या सम्बन्ध है -- KE = P2 / 2m
15. संवेग को दुगना करने पर गतिज ऊर्जा कितने गुना हो जाएगी -- 4 गुनी
16. कार्य करने की दर को क्या कहते हैं -- शक्ति
17. शक्ति का S.I मात्रक क्या है -- वाट (w)
18. शक्ति का मात्रक वाट किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया है -- जेम्स वाट
19. 1 किलोवाट कितने वाट के तुल्य होता है -- 1000 वाट
20. 1 मेगावाट कितने वाट के तुल्य होता है -- 106 जूल
21. शक्ति का एक अन्य मात्रक क्या है -- अश्व - शक्ति
22. 1 अश्व शक्ति (H.P) कितने वाट के तुल्य होता है -- 746 वाट
23. 1 वाट सेकंड कितने जूल के तुल्य होता है -- 1 वाट x 1 सेकंड = 1 जूल
24. 1 वाट घंटा कितने जूल के तुल्य होता है -- 3600 जूल
25. 1 किलोवाट घंटा कितने जूल तुल्य होता है -- 3.6 x 106 जूल
26. जब विस्थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा -- अधिकतम
27. जब विस्थापन बल की लंबवत दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा -- शून्य
28. आइंस्टीन का द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण क्या है -- E = mc2
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें