कलचूरी - चेदि राजवंश / यादव वंश / होयसल वंश / कदंब वंश / गंग वंश |
https://siddhanteducational.blogspot.com/
कलचूरी - चेदि राजवंश
1. कलचुरी वंश का संस्थापक कौन था -- कोक्कल
2. इसकी राजधानी किस स्थान पर थी -- त्रिपुरी में
3. किस कलचूरी शासक ने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की -- गांगेयदेव
4. कलचूरी वंश का सबसे महान शासक कौन था -- कर्ण देव
यादव वंश
1. देवगिरि के यादव वंश की स्थापना किसने की -- भिल्लम पंचम ने
2. यादव वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था -- सिंहण
3. इस वंश का अंतिम शासक कौन था -- रामचंद्र
4. रामचंद्र ने किसके सामने आत्मसमर्पण किया -- मलिक काफूर
होयसल वंश
1. द्वारसमुद्र के होयसल वंश की स्थापना किसने की -- विष्णुवर्धन
2. होयसल वंश किस वंश की शाखा है -- यादव वंश
3. बेलूर में चेन्ना केशव मंदिर का निर्वाण किसने करवाया था -- विष्णुवर्धन ने 117 ई. में
4. होयसल वंश का अंतिम शासक कौन था -- वीर बल्लाल - III
कदंब वंश
1. कदंब वंश की स्थापना किसने की -- मयूर शर्मन ने
2. कदंब वंश की राजधानी क्या थी -- वनवासी
गंग वंश
1. गंग वंश का संस्थापक कौन था -- बज्रहस्त पंचम
2. अभिलेखों अनुसार गंग वंश का प्रथम शासक कौन था -- कोंकणी वर्मा
3. दत्तक सूत्र पर टीका लिखने वाला गंग शासक कौन था -- माधव प्रथम
काकतीय वंश
1. काकतीय वंश का संस्थापक कौन था -- बीटा प्रथम
2. इसकी राजधानी क्या थी -- अंमकोंड
3. इस वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था -- गणपति
4. गणपति ने अपनी राजधानी कहाँ स्थानांतरित कर ली थी -- वारंगल
5. इस राजवंश का अंतिम शासक कौन था -- प्रताप रूद्र
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें