विश्व की प्रमुख्य नदियाँ
1. जल के आयतन एक आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन - सी है -- अमेजन नदी
2. यूरोपीय महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन - सी है -- वोल्गा नदी
3. भ्रंश घाटी से होकर बहने वाली नदी कौन - सी है -- वोल्गा नदी
4. किस सभ्यता को " नील नदी का वरदान " कहा जाता है -- मिस्र की सभ्यता को
5. यूरोप की कौन - सी नदी " कोयला नदी " के नाम से जानी जाती है -- राइन नदी
6. कौन - सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है -- कांगो नदी
7. विश्व की सबसे अधिक विश्वासघाती नदी किसे कहा जाता है -- ह्वांगहो नदी
8. कौन - सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है -- लिम्पोपो
9. किस नदी को " यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा " कहा जाता है -- राइन नदी को
10. बांग्लादेश में किस नदी को " पद्मा " के नाम से जाना जाता है -- गंगा नदी को
11. किस नदी को " तेल नदी " कहा जाता है -- नाइजर नदी को
12. लाल नदी किस देश से होकर बहती है -- वियतनाम से
13. किस नदी को " चीन का शोक " कहा जाता है -- ह्वांगहो नदी को
14. विश्व की चौड़ी नदी कौन - सी है -- अमेजन नदी
15. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन - सी है -- नील नदी
16. जो नदी सागर तक नहीं पहुँचती और रास्ते में ही लुप्त हो जाती है , उसे क्या कहते है -- अंत:स्थलीय नदी
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें