विशेषण की परिभाषा / विशेषण के भेद
विशेषण की परिभाषा
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता वतलाते है उन्हें विशेषण कहते है
विशेषण के भेद
विशेषण के 4 भेद होते है
- गुणवाचक विशेषण
- परिमाण वाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशषेण
- सार्वनामिक विशेषण
1. गुणवाचक विशेषण
जिन शब्दों द्वारा संज्ञा के गुण अथवा दोष के वोध होता है
भाव - शूरवीर, कायर, वलवान, दयालु, निर्दयी
काल - अगला, पिछला, नया, पुराना
स्थान - ग्रामीण, शहरी, मैदानी, पहाड़ी, विहारी
समय - प्रातःकालीन, सांयकालीन, मासिक, दैनिक
आकार - टेढ़ा - मेढ़ा, सुन्दर, भददा, लम्बा, ऊँचा
दशा - स्वस्थ, रोगी, दुवला, कमजोर,निरोगी
रंग - लाल, हरा, पीला, नीला, काला
2. परिमाणवाचक विशेषण
जिन विशेषणों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के परिमाण का बोध होता है उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते है
परिमाणवाचक विशेषण के 2 भेद होते है
- निश्चित परिमाणवाचक
- अनिश्चित परिमाणवाचक
जिन शब्दों से निश्चित मात्रा का बोध हो उन्हें निश्चित परिमाणवाचक कहते है
जैसे - 10 kg घी , 20 ली० दूध
2. अनिश्चित परिमाणवाचक
जिन शब्दों से निश्चित मात्रा का बोध न हो उन्हें अनिश्चित परिमाणवाचक कहते है
जैसे- थोड़ा दूध, बहुत पानी
3. संख्यावाचक विशेषण
जो शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या का बोध कराते है उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते है
संख्यावाचक विशेषण के 2 भेद होते है
- निश्चित संख्यावाचक
- अनिश्चित संख्यावाचक
1. निश्चित संख्यावाचक
जिन शब्दों से निश्चित संख्या का बोध हो उन्हें निश्चित संख्यावाचक कहते है
जैसे- बीस आदमी, पचास रूपये
2. अनिश्चित संख्यावाचक
जिन शब्दों से निश्चित संख्या का बोध न हो उन्हें निश्चित संख्यावाचक कहते है
जैसे- 1. कुछ आदमी चले गए
2. कई लोग आए थे
4. सार्वनामिक विशेषण
जो सर्वनाम शब्द संज्ञा के लिए विशेषण का काम करते उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते है
जैसे - 1. वह लड़का बदमाश हैं
2. यह मेरा घर है
3. वह नेता विधायक है
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
Thanks sir🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं