कोशिका और उसके अंग / कोशिका भित्ति / प्रोकैरियोटिक कोशिका
1. जीवन की सबसे छोटी कार्यात्मक एवं संरचनात्मक इकाई क्या है -- कोशिका
2. किसे जीवन का भौतिक आधार कहा जाता है -- जीवद्रव्य को
3. जीवद्रव्य कितने भागों में बॅंटा होता है -- दो (कोशिका द्रव्य व केंद्रक द्रव्य)
4. कोशिका में केंद्रक एवं कोशिका झिल्ली के बीच क्या रहता है -- कोशिका द्रव्य
5. कोशिका में केंद्रक के अंदर क्या रहता है -- केंद्रक द्रव्य
6. जीवद्रव्य का 99% भाग किन चार तत्वों से मिलकर बना है -- ऑक्सीजन (76%), कार्बन (10.5%), हाइड्रोजन (10%) तथा नाइट्रोजन (2.5%)
7. जीवद्रव्य का लगभग कितने प्रतिशत भाग जल होता है -- 80% भाग
8. कोशिका के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता है -- कोशिका विज्ञान
9. कोशिका शब्द का प्रयोग सर्प्रथम 1665 ई० में किस वैज्ञानिक ने किया -- रॉबर्ट हुक
10. सबसे लंबी कोशिका कौन-सी है -- तंत्रिका तंत्र
11. सबसे बड़ी कोशिका किस जंतु के अंडे की है -- शुतुरमुर्ग के
12. कोशिका कितने प्रकार की होती है -- दो (प्रोकैरियोटिक, यूकैरियोटिक )
13. किस प्रकार की कोशिकाओं में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है -- प्रोकैरियोटिक कोशिका
14. मैट्रोकॉंड्रिया किस कोशिका में उपस्थित रहता है -- यूकैरियोटिक
15. यूकैरियोटिक कोशिका में किस प्रकार के राइबोसोम पाये जाते है -- 80s प्रकार के
16. केन्द्रक झिल्ली, लाइसोसोम, केंद्रिका और सेन्ट्रियोल किस कोशिका में पाये जाते है -- यूकैरियोटिक
17. यूकैरियोटिक कोशिका में कुल कितने तंतु होते हैं -- 11
18. यूकैरियोटिक कोशिका में श्वसन किसके द्वारा होता है -- माइटोकॉन्ड्रिया द्वारा
19. यूकैरियोटिक कोशिका में प्रकाश संश्लेषण किसमें होता हैं -- क्लोरोप्लास्ट में
20. यूकैरियोटिक कोशिका में किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है -- अर्द्धसूत्री या समसूत्री प्रकार का
21. प्रोकैरियोटिक कोशिका में किस प्रकार के राइबोसोम होते है -- 70s प्रकार के
22. प्रोकैरियोटिक कोशिका में डी. एन. ए. किस रूप में पाये जाते है -- एकल सूत्र के रूप में
23. प्रोकैरियोटिक कोशिका में कुल कितने तंतु होते है -- केवल 1
24. प्रोकैरियोटिक कोशिका में श्वसन किसके द्वारा होता है -- प्लाज्मा झिल्ली द्वारा
25. कोशिका भित्ति किस कोशिका में पाई जाती है -- केवल पादप कोशिका में
26. कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है -- सेलुलोज
27. कोशिका भित्ति, कोशिका के लिए किस प्रकार सहायक होती है -- कोशिका की निश्चित आकृति एवं आकार बनाए रखने में
28. कोशिका के सभी अवयव जिस झिल्ली द्वारा घिरे रहते है, उसे क्या कहते है -- कोशिका झिल्ली
29. कोशिका झिल्ली का मुख्य कार्य क्या है -- कोशिका के अंदर जाने वाले एवं अंदर से बाहर आने वाले पदार्थों का निर्माण
30. तारककाय (Centrosome) की खोज किसने की थी -- बोबेरी ने
31. तारककाय किन कोशिकाओं में पाया जाता है -- केवल जंतु कोशिकाओं में
32. अंत: प्रद्रव्य जालिका के कुछ भागों पर किनारे - किनारे लगी छोटी कणिकाएँ क्या कहलाती हैं -- राइबोसोम
33. सर्वप्रथम 1953 ई. में पादप कोशिकाओं में राइबोसोम की किन वैज्ञानिकों ने देखा -- रॉबिन्सन एवं ब्राउन
34. राइबोसोम किसके बने होते है -- राइबोन्यूक्लिक एसिड नामक अम्ल व प्रोटीन के
36. प्रोटीन संश्लेषण के लिए उपयुक्त स्थान कौन प्रदान करता हैं -- राइबोसोम
37. किसे प्रोटीन के फैक्ट्री कहा जाता है -- राइबोसोम को
38. माइटोकॉन्ड्रिया की खोज 1886 ई. में किसने की -- अल्टमैन ने
39. किस वैज्ञानिक ने माइटोकॉन्ड्रिया नाम दिया -- बेंडा ने
40. लाइसोसोम का क्या कार्य है -- बाहरी पदार्थों का भक्षण एवं पाचन करना
41. लाइसोसोम में कितने प्रकार के एंजाइम पाए जाते है -- 24
42. आत्मघाती थैली किसे कहा जाता है -- लाइसोसोम को
43. स्तनधारियों की किस रक्तकणिकाओं में लाइसोसोम नहीं पाया जाता है -- लाल रक्त कणिका में
44. लवक कहाँ पाए जाते है -- केवल पादप कोशिका में
45. लवक कितने प्रकार के होते है -- तीन (हरित लवक, अवर्णी लवक, वर्णी लवक)
46. किस लवक की सहायता पौधा प्रकाश - संश्लेषण करता है और भोजन बनता है -- हरित लवक
47. पादप कोशिका रसोई किसे कहा जाता है -- हरित लवक को
48. पत्तियों का पीला रंग किस कारण होता है -- पत्तियों में कैरोटीन का निर्माण होने के कारण
49. भोज्य पदार्थों का संग्रह करने वाला लवक कौन - सा है -- अवर्णी लवक
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें