चौहान वंश / चंदेल वंश
तराइन के कौन से युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई थी चंदेल वंश का अंतिम शासक कौन था
चौहान वंश
1. चौहान वंश का संस्थापक कौन था -- वासुदेव
2. इस वंश की प्रारंभिक राजधानी क्या थी -- अहिच्छत्र
3. अजयराज - II ने किसे अपनी राजधानी बनाया -- अजमेर नगर को
4. अजमेर नगर की स्थापना किसने की -- अजयराज - II ने
5. इस वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था -- पृथ्वीराज चौहान
6. हरिकेलि नामक संस्कृत नाटक की रचना किसने की -- विग्रहराज - VI ने
7. विग्रहराज - VI के राजकवि कौन थे -- सोमदेव ने
8. ललित विग्रहराज नामक नाटक किसने लिखा -- सोमदेव ने
9. अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद शुरुआत में क्या थी -- विग्रहराज - VI द्वारा निर्मित एक विद्यालय
10. इस वंश का अंतिम शासक कौन था -- पृथ्वीराज - III
11. पृथ्वीराज - III का राजकवि कौन था -- चंदरबरदाई
12. पृथ्वीराजरासो की रचना किसने की -- चंदरबरदाई
13. रणथम्भौर के जैन मंदिर का शिखर किस शासक ने बनवाया -- पृथ्वीराज - III ने
14. तराईन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किनके बीच हुआ -- पृथ्वीराज - III और मुहम्मद गौरी के बीच
15. इस युद्ध में किसकी विजय हुई -- पृथ्वीराज - III की
16. तराईन का द्व्तीय युद्ध (1192 ई.) किनके बीच हुआ -- पृथ्वीराज - III और मुहम्मद गौरी के बीच
17. इस युद्ध में किसकी विजय हुई -- गौरी की
चंदेल वंश
1. चंदेल वंश का संस्थापक कौन था -- नन्नुक (831 ई.)
2. इसकी प्रारंभिक राजधानी कहाँ पर थी -- कालिंजर में
3. राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर कहाँ स्थानांतरित की -- खजुराहो में
4. चंदेल वंश का प्रथम स्वतंत्र एवं सबसे प्रतापी राजा कौन था -- यशोवर्मन
5. यशोवर्मन ने कन्नौज पर आक्रमण कर किसे पराजित किया -- प्रतिहार राजा देवपाल को
6. जिन्ननाथ, विश्वनाथ एवं वैद्यनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया -- राजा धंग ने
7. प्रबोध चंद्रोदय की स्थापना किसने की -- कृष्ण मिश्र ने
8. कृष्ण मिश्र किस शासक दरवार में रहता था -- चंदेल शासक कीर्तिवर्मन के
9. चंदेल वंश का अंतिम शासक कौन था -- परमद्रिदेव
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें