संवेग संरक्षण का सिद्धान्त / अभिकेंद्रीय बल
संवेग संरक्षण का सिद्धान्त / अभिकेंद्रीय बल |
Chap - 2 (गति) - II
33. किसी वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को क्या कहते है -- संवेग
34. संवेग का S.I मात्रक क्या है -- किग्रा - मी / से.
35. क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया का होना किसका नियम है -- न्यूटन का तृतीय नियम
36. बंदूक से गोली चलाने पर, चलाने वाले को पीछे की ओर धक्का लगना किस नियम का उदाहरण है -- न्यूटन का तृतीय नियम
37. नाव से किनारे पर कूदने पर नाव का पीछे की ओर हट जाना किस नियम का उदाहरण है -- न्यूटन का तृतीय नियम
38. रॉकेट को उड़ाने में कौन - सा नियम सहायक हैं -- न्यूटन का तृतीय नियम
39. यदि कणों के किसी समूह या निकाय पर कोई बाह्य बल नहीं लग रहा हो तो उस निकाय कुल संवेग नियत रहता है, यह किस सिद्धांत को निरूपित करता है -- संवेग संरक्षण का सिद्धान्त
40. बल तथा समय - अन्तराल के गुणनफल को क्या कहते है -- आवेग
41. आवेग किसके बराबर होता है -- संवेग में परिवर्तन के
42 . आवेग का मात्रक क्या होता है -- न्यूटन सेकंड
43. आवेग की दिशा किसकी दिशा के समान होती है -- बल की
44. जब कोई वस्तु किसी वृत्ताकार मार्ग पर चलती है तो उस पर एक बल वृत्त के केंद्र की ओर कार्य करता है -- अभिकेंद्रीय बल
45. अभिकेंद्रीय बल का सूत्र क्या होता है -- F = mv2
/ r
46. ऐसे बल जिन्हें परिवेश में किसी पिंड से सम्बंधित नहीं किया जा सकता, क्या कहलाते है -- छदम बल या जड़त्वीय बल
47. अपकेंद्रीय बल की दिशा क्या होती है -- अभिकेंद्रीय बल के विपरीत
48. दूध से मक्खन निकालने की मशीन किस सिद्धान्त पर कार्य करती है -- अपकेंद्रीय बल के सिद्धान्त पर
49. बल द्वारा एक पिंड को एक अक्ष के पारित: घुमाने की प्रवृति को क्या कहते है -- बल - आघूर्ण
50. बल - आघूर्ण किसके गुणनफल के तुल्य होता है -- बल x आघूर्ण भुजा
51. बल - आघूर्ण किस प्रकार की राशि है -- सदिश राशि
52. बल - आघूर्ण का मात्रक क्या है -- न्यूटन - मीटर
53. एक व्यक्ति लिफ्ट में खड़ा है और यदि डोरी टूट जाए तो उसे अपना भार कितना प्रतीत होगा -- शून्य
54. सरल मशीन किस सिद्धान्त पर कार्य करती है -- बल - आघूर्ण के सिद्धान्त पर
55. सरल मशीन के उदाहरण कौन - से है -- उत्तोलक, घिरनी, आनत तल, स्क्रू जैक
56. एक सीधी या टेढ़ी दृढ छड़ जो किसी निश्चित बिंदु चारों ओर स्वतंत्रतापूर्वक घूम सकती है, उसे क्या कहते है -- उत्तोलक
57. उत्तोलक के कितने बिंदु होते है -- तीन (आलंब, आयाम, भार)
58. जिस निश्चित बिंदु चारों ओर उत्तोलक की छड़ स्वतंत्रतापूर्वक घूम सकती है, उसे क्या कहते है -- आलंब
59. उत्तोलक को उपयोग में लाने के लिए उस पर जो बल लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं -- आयाम
60. उत्तोलक के द्वारा जो बोझ उठाया जाता है अथवा रूकावट हटाई जाती है, उसे क्या कहते है -- भार
61. उत्तोलक कितने प्रकार के होते है -- तीन (प्रथम, द्व्तीय तथा तृतीय श्रेणी के उत्तोलक)
62. किस श्रेणी के उत्तोलकों में आलंब (F), आयाम (E) तथा भार (W) के बीच में स्थित होता है -- प्रथम श्रेणी के उत्तोलक
63. प्रथम श्रेणी के उत्तोलकों में यांत्रिक लाभ कितना होता है -- 1 से अधिक, 1 के बराबर तथा 1 से कम
64. प्रथम श्रेणी के उत्तोलक के उदाहरण -- तुला, कैंची, प्लास, सिंडासी, कील उखाड़ने की मशीन, सीसां झूला, साइकिल का ब्रेक, हैंडपम्प
65. किस श्रेणी के उत्तोलकों में आलंब (F) तथा आयाम (E) के बीच, भार होता है -- द्व्तीय श्रेणी के उत्तोलक
66. द्व्तीय श्रेणी के उत्तोलकों में यांत्रिक लाभ कितना होता है -- सदैव एक से अधिक
67. द्व्तीय श्रेणी के उत्तोलक के उदाहरण -- सरौता, नींबू निचोड़ने की मशीन, एक पहिए की कूड़ा ढोने की गाड़ी
68. किस श्रेणी के उत्तोलकों में आलंब तथा भार के बीच में आयास होता है -- तृतीय श्रेणी के उत्तोलक
69. तृतीय श्रेणी के उत्तोलकों में यांत्रिक लाभ कितना होता है -- सदैव एक से कम
70. तृतीय श्रेणी के उत्तोलक उदाहरण -- चिमटा, हल, मनुष्य हाथ
71. वह बिंदु जिस पर समस्त भार कार्य करता है, चाहे वस्तु जिस स्थिति में रखी जाए, क्या कहलाता है -- गुरुत्व केंद्र
72. वस्तु का भार किस दिशा में कार्य करता है -- गुरुत्व केन्द्र से ठीक नीचे की ओर
73. संतुलन कितने प्रकार के होते है -- तीन (स्थायी, अस्थायी, उदासीन)
74. यदि किसी वस्तु को उसकी संतुलन स्थिति से थोड़ा विस्थापन किया जाए और बल हटाते ही पुन: वह पूर्व स्थिति में आ जाए तो ऐसे संतुलन को क्या कहते हैं -- स्थायी संतुलन
75. यदि किसी वस्तु को उसकी संतुलनावस्था से थोड़ा विस्थापित करके छोड़ने पर वह पुन: संतुलन की अवस्था में न आए तो इसे क्या कहते है -- अस्थायी संतुलन
76. यदि वस्तु को संतुलन की स्थिति से थोड़ा - सा विस्थापित करने पर उसका गरूत्व केंद्र उसी ऊँचाई पर बना रहता है तथा छोड़ देने पर वस्तु अपनी नई स्थिति में संतुलित हो जाती है तो उसका संतुलन क्या कहलाता है -- उदासीन संतुलन
77. किसी वस्तु के स्थायी संतुलन की मुख्य शर्ते क्या है -- वस्तु का गुरुत्व केंद्र नीचे और ऊर्ध्वाधर रेखा वस्तु के आधार से गुजरे
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
Nice sir, notes are heplfull for quick revision and also for memory recall ✌️✌️
जवाब देंहटाएंthankyou saurabh jee
हटाएंpls share
kisi subject se related koi bhi notes chahiye ho comment karke jarur bataiye
हटाएंthank you for see post
Ok...
हटाएं