प्लवन के नियन
जब बर्फ का टुकड़ा पानी पर तैरता है तो उसका कितना भाग पानी से ऊपर रहता है नदी के जल की अपेक्षा समुद्र के जल में तैरना क्यों आसान है
1. द्रव का वह गुण जिसके कारण वह वस्तुओं पर ऊपर की और एक बल लगता है, उसे क्या कहते है -- उत्क्षेप या उत्प्लावक बल
2. उत्प्लावक बल वस्तुओं द्वारा हटाए गए द्रव के गुरुत्व केंद्र पर कार्य करता है, उसे क्या कहते है -- उत्प्लावक केंद्र
3. आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बंधित है -- प्लवन
4. घनत्व का सूत्र क्या है -- द्रव्यमान / घनमीटर
5. घनत्व का S.I मात्रक क्या है -- किलोग्राम / घनमीटर
6. वस्तु के घनत्व और 4 डिग्री सेल्सियस पर पानी के घनत्व के अनुपात की क्या कहते है -- आपेक्षिक घनत्व
7. आपेक्षिक घनत्व को किससे मापा जाता है -- हाइड्रोमीटर
8. नदी के जल की अपेक्षा समुद्र के जल में तैरना क्यों आसान है -- समुद्र के जल का घनत्व अधिक होता है
9. जब बर्फ का टुकड़ा पानी पर तैरता है तो उसका कितना भाग पानी से ऊपर रहता है -- कुल आयतन के 1 / 10 वॉँ भाग
10. किसी बर्तन में पानी भरा है और उस पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूरी तरह पिघल जाएगी तो पात्र में पानी के तल पर क्या प्रभाव पड़ेगा -- पानी का तल समान रहेगा
11. उत्पलावन केंद्र से जाने वाली ऊर्ध्व रेखा जिस बिंदु पर वस्तु के गुरुत्व केंद्र से जाने वाली प्रारंभिक ऊर्ध्व रेखा को काटती है, उस बिंदु को क्या कहते है -- मित केंद्र
12. तैरने वाली वस्तु के स्थायी संतुलन के लिए प्रमुख शर्ते क्या है --
- मित केंद्र गुरुत्व - केंद्र के ऊपर होना चाहिए
- वस्तु का गुरुत्व केंद्र तथा हटाए गए द्रव का गुरुत्व केंद्र एक ही ऊर्ध्वाधर रेखा चाहिए
13. पारे का हिमांक कितना होता है --39 0 C
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें