तरंग
यांत्रिक तरंग | अनुदैर्ध्य तरंग | अनुप्रस्थ तरंग
1. तरंगों को मुख्यत: कितने भागों में बाँटा जा सकता है -- दो (यांत्रिक तरंग और अयांत्रिक तरंग)
2. वे तरंगें जो किसी पदार्थिक माध्यम (ठोस, द्रव अथवा गैस) में संचारित होती है, क्या कहलाती हैं -- यांत्रिक तरंगें
3. यांत्रिक तरंगों को मुख्यत: कितने भागों में बाँटा गया है -- दो (अनुदैर्ध्य तरंग, अनुप्रस्थ तरंग)
4. जब तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कंपन करने की दिशा के अनुदिश (या समांतर) होती है तो ऐसी तरंग को क्या कहते है -- अनुदैर्ध्य तरंग
5. ध्वनि किस प्रकार की तरंग का उदाहरण है -- अनुदैर्ध्य
6. जब तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कंपन करने दिशा के लम्बवत होती है तो इस प्रकार की तरंगों को क्या कहते है -- अनुप्रस्थ तरंग
7. वैसी तरंगें जिनके संचरण की लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात तरंगें निर्वात में भी संचरित हो सकती है, उन तरंगों को क्या कहते है -- विद्युत चुंबकीय तरंग या अयांत्रिक तरंग
8. सभी विद्युत चुम्बकीय तरंगों की चाल किसकी चाल के बराबर होती है -- प्रकाश की चाल के
9. सभी विद्युत चुम्बकीय तरंगें किसकी बनी होती है -- फोटॉन की
10. विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्ध्य परिसर कितना होता है --
10-14 मीटर से लेकर 104 मीटर तक
11. विद्युत चुम्बकीय तरंगों की अवधारणा का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया -- मैक्सवेल
12. नाभिकीय अभिक्रिया तथा कृत्रिम रेडियोधर्मिता में किन किरणों का उपयोग किया जाता है -- गामा किरणों
13. गामा किरणों की खोज किसने की -- बैकुरल ने
14. चिकित्सा एवं औद्योगिक क्षेत्र में किन किरणों का उपयोग किया जाता है -- एक्स किरणें
15. एक्स किरणों की खोज किसने की -- रॉन्टजन
16. सिकाई करने, प्रकाश वैद्युत प्रभाव को उत्पन्न करने और बैक्टीरिया की नष्ट करने में किन कारणों का उपयोग किया किया जाता है -- पराबैगनी किरणें
17. पराबैगनी किरणों की खोज किसने की -- रिटर
18. वस्तुओं को देखने के लिए किन किरणों का उपयोग किया जाता है -- दृश्य विकिरण
19. दृश्य विकिरण की खोज किसने की -- न्यूटन
20. कुहरे में फोटोग्राफी करने में किन किरणों का उपयोग किया जाता है -- अवरक्त विकिरण का
21. अवरक्त विकिरण की खोज किसने की -- हर्शेल
22. रेडियों, टेलीविजन एवं टेलीफोन में किन तरंगों का उपयोग होता है -- लघु रेडियो तरंग या हाटर्जीयन तरंगों का
23. किसी कारक द्वारा उत्पन्न विक्षोभ के आगे बढ़ने की प्रक्रिया को क्या कहते है -- तरंग गति
24. आवर्त गति में कंपन करते हुए किसी कण की किसी कण पर स्थिति तथा गति की दिशा को जिस राशि द्वारा निरूपित किया जाता है, उसे क्या कहते है -- कंपन की कला
25. दोलन करने वाली वस्तु अपनी साम्य स्थिति की किसी भी ओर जितनी अधिक से अधिक दूरी तक जाती है, उस दूरी को दोलन का क्या कहते है -- आयाम
26. तरंग गति समान कला में कंपन करने वाले दो क्रमागत कणों के बीच की दूरी को क्या कहते है -- तरंगदैर्ध्य
27. यदि दो तरंगो की आवृतियों का अनुपात 1:2 हैं तो आवर्तकालों में क्या अनुपात होगा -- 2:1
28. किन तरंगों का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है -- रेडियो तरंगों का
29. घड़ी की सुइयों की गति कैसी होती है -- सरल आवर्त गति
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
जवाब देंहटाएंThanks you for sharing the information. Keep Sharing. We provide guidance towards
STUDY IN CANADA
STUDY IN UK
STUDY IN ABROAD
MASTERS IN CANADA
STUDY IN AUSTRALIA
STUDY IN USA
STUDY IN IRELAND
STUDY IN NEW ZEALAND
ABROAD STUDIES
STUDY IN GERMANY
MASTERS IN GERMANY
bachelorIN GERMANY
FREE STUDY IN GERMANY
Bachelor IN UK
Bachelor IN CANADA
MBA IN CANADA
For more information click the link
GGSOVERSEAS