प्रत्यास्थता
प्रत्यास्थता | हुक का नियम |
1. पदार्थ का वह गुण क्या कहलाता है जिसके कारण वस्तु उस पर लगाए गए बाह्य बल से उत्पन्न किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करती है तथा जैसे ही बल हटा लिया जाता है वह अपनी पूर्व अवस्था में वापस आ जाती है -- प्रत्यास्था
2. विरूपक बल के परिमाण की वह सीमा जिससे कम बल लगाने पर पदार्थ में प्रत्यास्था का गुण बना रहता है तथा जिससे अधिक बल लगाने पर पदार्थ का प्रत्यास्थता का गुण समाप्त हो जाता है क्या कहलाता है -- प्रत्यास्थता की सीमा
3. किसी तार पर विरूपक बल लगाने पर उसकी प्रारंभिक लम्बाई L में वृद्धि l होती है तो l / L को क्या कहते है -- विकृति
4. प्रतिबल और विकृति के अनुपात को तार के पदार्थ की प्रत्यास्थता को क्या कहते है -- यंग मापांक
5. प्रत्यास्थता की सीमा में किसी वस्तु में उत्पन्न विकृति उस पर लगाए गए प्रतिबल के अनुक्रमानुपाती होती है यह किसका नियम है -- हुक का नियम
6. प्रत्यास्थता गुणांक का S.I मात्रक क्या है -- न्यूटन प्रति वर्ग मीटर या पास्कल
7. अनुदैर्ध्य प्रतिबल और अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को क्या कहते है -- यंग का प्रत्यास्थता गुणांक
8. यदि विकृति आयतन में हो तो उसे क्या कहते है -- आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
9. अपरूपण विकृति के लिए आयतन प्रत्यास्थता गुणांक की क्या कहते है -- दृढ़ता गुणांक
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें