महमूद गजनी (गजनवी)
1. गजनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था -- अलप्तगीन (तुर्की)
2. अलप्तगीन का गुलाम तथा दामाद कौन था -- सुबुक्तगीन
3. सुबुक्तगीन का पुत्र कौन था -- महमूद गजनवी
4. महमूद गजनी राजगद्दी पर कब बैठा -- 27 वर्ष अवस्था में 997 ई. में
5. महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया -- 17 बार
6. महमूद गजनी ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया -- 1001 ई. में
7. कौन - सा शासक अपने को बुतशिकन (मूर्तिभंजक) कहता था -- महमूद गजनी
8. महमूद गजनी ने भारत में प्रथम आक्रमण किस राज्य एक विरुद्ध किया -- हिन्दुसाही / ब्राह्मणसाही
9. हिन्दुशाही राज्य के किस शासक ने तुर्कों से बार बार पराजित होने पर ग्लानिवश आत्मदाह कर लिया -- जयपाल ने
10. महमूद गजनी किस वंश का था -- यामिनी
11. महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर (सौराष्ट्र) पर कब आक्रमण किया -- 1026 ई. में
12. इस मंदिर की लूट में गजनी को कितनी सम्पति प्राप्ति हुई -- लगभग 20 लाख दीनार
13. सोमनाथ मंदिर लूट कर ले जाने के क्रम में महमूद पर किसने आक्रमण किया -- जाटों ने
14. महमूद गजनी की मृत्यु कब हुई -- 1030 ई. में
15. अलबरूनी, फिरदौसी, उल्बी तथा फरुखी किसने दरबार में रहते थे -- महमूद गजनी के
16. वैहिंद का युद्ध किनके बीच लड़ा गया -- महमूद गजनी और आनंदपाल
17. एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के किसने निर्गत किए -- महमूद गजनी ने
मुहम्मद गौरी
1. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक किसे माना जाता है -- मुहम्मद गौरी
2. मुहम्मद गौरी किस वंश का था -- शंसबनी
3. शहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी राजगद्दी पर कब बैठा -- 1173 ई. में
4. गौरी ने भारत पर पहला आक्रमण कब और किसके विरुद्ध किया -- 1175 ई. में मुल्तान के विरुद्ध
5. गौरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण कब किया -- 1178 ई. में पाटन (गुजरात) पर
6. पाटन के किस शासक ने गौरी को पराजित किया -- भीम - II ने
7. गौरी की हत्या कब हुई -- 1206 ई. में
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें