श्यानता | धारा रेखीय प्रवाह | बरनौली का प्रमेय | सीमांत वेग
1. किसी द्रव या गैस की दो क्रमागत परतों के बीच उनकी आपेक्षिक गति का विरोध करने वाले घर्षण बल को क्या कहते है -- श्यान बल
2. तरल का वह गुण जिसके कारण तरल की विभिन्न परतों के मध्य आपेक्षिक गति का विरोध होता है, क्या कहलाता है -- श्यानता
3. श्यानता किसका गुण है -- केवल द्रवों तथा गैसों का
4. अणुओं के मध्य लगने वाले किस बल के कारण द्रवों में श्यानता होती है -- संसंजक बल
5. गैसों में श्यानता इसकी एक परत दूसरी परत में किस कारण होती है -- अणुओं के स्थानांतरण के कारण
6. गैसों में श्यानता किसकी तुलना में बहुत कम होती है -- द्रवों की तुलना में
7. एक आदर्श तरल की श्यानता कितनी होती है -- शून्य
8. ताप बढ़ने पर द्रवों की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है -- श्यानता घट जाती है
9. ताप बढ़ने पर गैसों की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है -- श्यानता बढ़ जाती है
10. किसी तरल की श्यानता को किसके द्वारा मापा जाता है -- श्यानता गुणांक
11. किसी तरल की श्यानता का S.I मात्रक क्या है -- डेकाप्वॉइज या प्वॉजली (PI) या पास्कल सेकेंड (Pas) या इटा
12. जब कोई वस्तु किसी श्यान द्रव में गिरती है तो प्रारंभ में उसका वेग बढ़ता जाता है, किंतु कुछ समय के पश्चात वह नियत वेग से गिरने लगती है इस नियत वेग को ही वस्तु का क्या कहते है -- सीमांत वेग
13. सीमांत वेग की अवस्था में वस्तु पर कार्य करने वाले सभी बलों का योग कितना होता है -- शून्य
14. सीमांत वेग किसके अनुक्रमानुपाती होता है -- वस्तु की त्रिज्या के
15. द्रव का ऐसा प्रवाह जिसमें द्रव का प्रत्येक कण उसी बिंदु से गुजरता है जिससे पहले वाला कण गुजरा था, क्या कहलाता है -- धारा रेखीय प्रवाह
16. धारा रेखीय प्रवाह के महत्तम वेग को क्या कहते है -- क्रान्तिक वेग
17. यदि द्रव प्रवाह का वेग क्रांतिक वेग से कम होता है तो उसका प्रवाह किस पर निर्भर करता है -- द्रव की श्यानता पर
18. यदि द्रव प्रवाह का वेग उसके क्रांतिक वेग से अधिक होता है तो उसका प्रवाह किस पर निर्भर करता है -- द्रव के घनत्व पर
19. नली में द्रव के प्रवाह की दर को किस यंत्र द्वारा ज्ञात किया जाता है -- वेंटूमीटर
20. जब कोई आदर्श द्रव किसी नली में धारारेखीय प्रवाह में बहता है तो उसके मार्ग के प्रत्येक बिंदु पर उसके एकांक आयतन की कुल ऊर्जा
(दाब ऊर्जा, गतिज ऊर्जा एवं स्थितिज ऊर्जा) का योग नियत रहता है इस प्रमेय को किस नाम से जाना जाता है -- बरनौली की प्रमेय
(दाब ऊर्जा, गतिज ऊर्जा एवं स्थितिज ऊर्जा) का योग नियत रहता है इस प्रमेय को किस नाम से जाना जाता है -- बरनौली की प्रमेय
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें