सरल आवर्त गति
1. एक निश्चित पथ पर गति करती वस्तु जब एक निश्चित समय - अंतराल के पश्चात् बार बार अपनी पूर्व गति को दोहराती है, तो इस प्रकार की गति को कहते है -- आवर्त गति
2. किसी पिंड साम्य स्थिति के इधर उधर गति करने को क्या कहते है -- दोलन अथवा कांपनिक गति
3. एक दोलन पूरा करने के समय को क्या कहते है -- आवर्तकाल
4. कंपन करने वाली वस्तु एक सेकंड में जितना कंपन करती है, उसे कहते है -- आवृति
5. आवृति का S.I मात्रक क्या है -- हर्ट्ज़
6. यदि कोई वस्तु एक सरल रेखा पर मध्यमान स्थिति के इधर उधर इस प्रकार की गति करे कि वस्तु का त्वरण मध्यमान स्थिति से वस्तु के विस्थापन अनुक्रमानुपाती हो तथा त्वरण की दिशा मध्यमान स्थिति की ओर हो तो उसकी गति क्या कहलाती है -- सरल आवर्त गति
7. सरल आवर्त गति करने वाला कण जब अपनी मध्यमान स्थिति से गुजरता है तो उसका त्वरण और स्थितिज ऊर्जा कितनी होती है -- शून्य
8. सरल आवर्त गति करने वाला कण जब अपनी गति अन्य बिंदुओं से गुजरता है तो उसका वेग और गतिज ऊर्जा कितनी होती है -- शून्य
9. सरल आवर्त गति करने वाला कण जब अपनी गति के अन्य बिंदुओं से गुजरता है तो उसका त्वरण, स्थितिज, ऊर्जा और प्रत्यानयन बल कितना होता है -- अधिकतम
10. यदि एक भारहीन व लम्बाई में न बढ़ने वाली डोरी के निचले सिरे से पदार्थ के किसी गोल परंतु भारी कण को लटकाकर डोरी को किसी दृढ़ आधार लटका दें तो इस समायोजन को क्या कहते है -- सरल लोलक
11. यदि लोलक को किसी साम्य स्थिति थोड़ा विस्थापित करके छोड़ दें तो इसकी गति किस प्रकार की होती है -- सरल आवर्त गति
12. यदि डोरी की प्रभावी लम्बाई L एवं गुरुत्वीय त्वरण g हो तो सरल लोलक के आवर्तकाल का सूत्र क्या होगा -- सरल लोलक का आवर्तकाल
T = 2π √L /g
13. आवर्तकाल किस पर निर्भर नहीं करता है -- लोलक के द्रव्यमान पर
14. यदि किसी लोलक घड़ी को पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे ले जाया जाए तो घड़ी के आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा -- बढ़ जाता है
15. यदि लोलक घड़ी को उपग्रह पर ले जाएँ तो वहाँ भारहीनता के कारण आवर्तकाल कितना हो जाएगा -- अनन्त
16. यदि गर्मियों में लोलक की लंबाई L कम हो बढ़ जाएगी तो उसके आवर्तकाल T पर क्या प्रभाव पड़ेगा -- बढ़ जाएगा
17. यदि सर्दियों में लोलक की लंबाई L कम हो जाए तो उसके आवर्तकाल T पर क्या प्रभाव पड़ेगा -- कम हो जाएगा
18. चन्द्रमा पर लोलक घड़ी को ले जाने पर उसका आवर्तकाल क्यों बढ़ जाता है -- चन्द्रमा पर g का मान पृथ्वी के g के मान का 1 / 6 गुना है
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें