भाग - 2
भारतीय नागरिकता
अनु. (5 - 11) - नागरिकता से संबंधित
1. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन - सा है -- संसद
2. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहाँ से अपनाई गयी है -- ब्रिटेन
3. नागरिक बनने के लिए आवश्यक शर्त क्या है -- राज्य की सदस्यता
4. किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है -- अनुच्छेद - II में
5. नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है या समाप्त हो सकती है -- देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर
6. किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है -- संयुक्त राज्य अमेरिका का
7. भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है -- एक
8. यदि कोई व्यक्ति दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो वह -- भारत का नागरिक नहीं होगा
9. कितने वर्षों तक बाहर रहने नागरिकता समाप्त हो जाती है -- 7 वर्ष
10. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया था -- 1955 में
11. नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है -- 1955 के अधिनियम में
अनु. 5 -- संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
अनु. 6 -- पाकिस्तान से भारत प्रव्रजन करने वाले कुछ व्यक्तियों की नागरिकता
अनु. 7 -- पाकिस्तान को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
अनु. 8 -- भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
अनु. 9 -- विदेशी राज्य की नागरिकता स्वेच्छा अर्जित करने वाले व्यक्तियों का नागरिक न होना
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें