भूकम्प के बारे में जानकारी
1. भूकम्पों का अध्ययन क्या कहलाता है -- सिस्मोलॉजी
2. भूकम्प की तीव्रता की माप किस पैमाने पर की जाती है -- रिक्टर पैमाने पर
3. रिक्टर पैमाने का विकास किसने किया था -- अमेरिका वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर द्वारा 1935 ई० में
4. भूकम्प में कितने तरह के कम्पन होता है -- तीन (प्राथमिक तरंग, द्व्तीय तरंग और एल तरंग)
5. प्राथमिक तरंगो का औसत वेग कितना होता है -- 8 किमी/सेकेण्ड
6. यह तरंग किस माध्यम से होकर गुजरती है -- पृथ्वी के अंदर प्रत्येक माधयम से
7. द्व्तीय तरंगो का औसत वेग कितना होता है -- 4 किमी/सेकण्ड
8. यह तरंग किस माध्यम से होकर गुजरती है -- केवल ठोस माध्यम से
9. अनुप्रस्थ तरंगें कौन सी है -- द्व्तीय तरंगें
10. एल तरंगों को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है -- धरातलीय या लंबी तरंग
11. एल तरंगों की खोज किसने की थी -- एच.डी.लव ने
12. एल तरंग किस माध्यम से होकर गुजरती है -- ठोस, तरल तथा गैस तीनों माधयमों से
13. भूकंपीय तरगों को किस यन्त्र द्वारा रेखांकित किया जाता है -- सिस्मोग्राफ
14. पृथ्वी के केंद्रीय भाग में कौन सी तरंगें गुजर सकती है -- प्राथमिक तरंगें
15. गौण तरंगें कहाँ से नहीं गुजर सकती है -- द्रव पदार्थ में से
16. कौन सी तरंगें केवल धरातल के पास ही चल सकती है -- एल तरंगें
17. भूकंप के उदभव स्थान को क्या कहते है -- भूकंप का केंद्र
18. भूकंप के केंद्र के निकट कौन सी तरंगें पहुँचती हैं -- P, S तथा L तीनों प्रकार की तरंगें
19. भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदु को क्या कहते है -- अधिकेंद्र
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें