गुरुत्वाकर्षण / पलायन वेग / कक्षीय वेग
Gravitation
जहाँ G सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक है
3. वह आकर्षण बल क्या है जिससे पृथ्वी किसी वस्तु की अपने केंद्र की ओर खींचती है -- गुरुत्व
गुरुत्व को g से प्रदर्शित करते है
g = 9.8 m/s2
4. गुरुत्व जनित त्वरण किस पर निर्भर नहीं करता है -- वस्तु के रूप, आकार, द्रव्यमान पर
5. पृथ्वी की सतह से ऊपर या नीचे जाने पर g के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है -- g का मान घटता है
6. g का मान सबसे अधिक कहाँ होता है -- ध्रुबों पर
7. g का मान सबसे कम कहाँ होता है -- विषुवत रेखा पर
8. पृथ्वी की घूर्णन गति बढ़ने पर g के मान पर क्या प्रभाव पढता है -- g का मान कम हो जाता है
9. पृथ्वी की घूर्णन गति घटने पर g के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है -- g का मान बढ़ जाता है
10. यदि पृथ्वी अपनी वर्तमान कोणीय चाल से 17 गुनी अधिक चाल से घूमने लगे तो भूमध्य रेखा पर रखी वस्तु का भार कितना हो जायेगा -- शून्य
11. जब लिफ्ट ऊपर की ओर जाती है तो लिफ्ट में स्थित पिंड का भार कैसा प्रतीत होता है -- बढ़ा हुआ
12. जब लिफ्ट नीचे की ओर जाती है तो लिफ्ट में स्थित पिंड का भार कैसा प्रतीत होता है -- घटा हुआ
13. जब लिफ्ट एक समान वेग से ऊपर या नीचे गति करती है तो लिफ्ट में स्थित पिंड के भार में क्या परिवर्तन होता है -- कोई परिवर्तन नहीं
14. यदि नीचे उतरते समय लिफ्ट की डोरी टूट जाये तो वह मुक्त पिंड की भाँति नीचे गिरती है, ऐसी स्थिति में लिफ्ट में स्थिति पिंड का भार कितना होता है -- शून्य
15. ग्रहों की गति से संबंधित नियम किस वैज्ञानिक ने दिए -- केप्लर
16. किसी गृह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले पिंड को उस गृह का क्या कहते है -- उपग्रह
17. चन्द्रमा किसका एक उपग्रह है -- पृथ्वी
18. उपग्रह की कक्षीय चाल किस पर निर्भर करती है -- पृथ्वी तल से ऊचाई पर
19. उपग्रह की कक्षीय चाल किस पर निर्भर नहीं करती है -- द्रव्यमान पर
20. पृथ्वी तल के अति निकट चक्कर लगाने वाले उपग्रह की कक्षीय चाल लगभग कितनी होती है -- 8 km/second
21. उपग्रह अपनी कक्षा में पृथ्वी का एक चक्कर जितने समय में लगाता है उसे क्या कहते है -- परिक्रमण काल
22. पृथ्वी के अतिनिकट चक्कर लगाने वाले उपग्रह का परिक्रमण काल कितना होता है -- 1 घंटा 24 मिनट
23. उस न्यूनतम वेग को क्या कहा जाता है जिससे किसी पिंड को पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर फैंके जाने पर वह गुरुत्वीय क्षेत्र को पार कर जाता है और पृथ्वी पर वापस नहीं आता -- पलायन वेग
24. पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान कितना है -- 11.2 km/second
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें