दाब की परिभाषा / बैरोमीटर / पास्कल का नियम
1. किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहते है -- दाब
2. बल (F), दाब (P) तथा क्षेत्रफल (A) में क्या सम्बन्ध होता है -- P = F / A
3. दाब का S.I मात्रक क्या है -- N / M2 या पास्कल
4. दाब किस प्रकार की राशि है -- अदिश राशि
5. वह पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है -- कम होता जाता है
6. पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई का क्या कारण हैं -- वायुमंडलीय दाब की कमी
7. वायुयान में बैठे यात्री के फाउण्टेन पैन से स्याही रिसने का क्या कारण है -- वायुमंडलीय दाब की कमी
8. वायुमंडलीय दाब को किस यन्त्र से मापते है -- बैरोमीटर
9. यदि अचानक बैरोमीटर का पाठ्यांक गिर जाता है तो यह क्या संकेत देता है -- आँधी आने संभावना
10. यदि बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे धीरे गिरता है तो क्या संभावना होगी -- वर्षा होने की संभावना
11. यदि बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे - धीरे ऊपर चढ़ता है तो क्या संभावना होगी -- दिन साफ रहने की संभावना
12. द्रव के अणुओं द्वारा बर्तन की दीवार अथवा तली के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहते हैं -- द्रव का दाब
13. द्रव के दाब की गणना किस सूत्र से की जाती है -- P = hdg
h = द्रव की ऊँचाई
d = द्रव का घनत्व
g = गरुत्वीय त्वरण
14. स्थिर द्रव में एक ही क्षैतिज तल में स्थित सभी बिंदुओं पर दाब किस प्रकार का होता है -- समान
15. किसी बिंदु पर द्रव का दाब किस पर निर्भर करता है -- द्रव घनत्व पर
16. पास्कल के नियम किससे संबंधित है -- द्रव - दाब से
17. पास्कल के नियम पर आधारित यंत्र कौन - से हैं -- हाइड्रोलिंक लिफ्ट, हाइड्रोलिंक प्रेस, हाइड्रोलिंक ब्रेक
18. द्रव का दाब किस पर निर्भर नहीं करता है -- उस पात्र के आकार या आकृति पर जिसमें द्रव रखा जाता है
19. गरम करने पर जिन पदार्थों का आयतन बढ़ता है, दाब बढ़ाने पर उनके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है -- गलनांक बढ़ जाता है
20. गरम करने पर जिन पदार्थों का आयतन घट जाता है, दाब बढाने पर उनके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है -- गलनांक काम हो जाता है
21. सभी द्रवों के क्वथनांक पर दाब का क्या प्रभाव पड़ता है -- क्वथनांक बढ़ जाता है
22. द्रव का घनत्व किस यंत्र से मापा जाता है -- हाइड्रोमीटर
23. दूध की शुद्धता की जाँच किस यंत्र द्वारा की जाती है -- लैक्टोमीटर द्वारा
24. पानी की भरी बोतल में सबसे अधिक दाब कहाँ होगा -- बोतल की पेंदी पर
25. ब्रिटिश थर्मल यूनिट कितने कैलोरी के तुल्य होता है -- 252 कैलोरी
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें