पाल वंश / सेनवंश / कश्मीर के राजवंश
पाल वंश / सेनवंश /कश्मीर के राजवंश / कार्कोट वंश / उत्पल वंश / लोहार वंश |
https://siddhanteducational.blogspot.com/
पाल वंश
1. पाल वंश का संस्थापक कौन था -- गोपाल (750 ई.)
2. गोपाल की राजधानी क्या थी -- मुंगेर
3. गोपाल किस धर्म का अनुयायी था -- बौद्ध धर्म
4. गोपाल ने किस विश्वविद्यालय की स्थापना की -- ओदंतपुरी विश्वविद्यालय की
5. पाल वंश सबसे महान शासक कौन था -- धर्मपाल
6. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की -- धर्मपाल
7. कन्नौज के लिए त्रिपक्षीय संघर्ष किन वंशों के बीच हुआ -- पाल वंश , गुर्जर प्रतिहार वंश और राष्ट्रकूट वंश
8. ओदंतपुरी के प्रशिद्ध बौद्धमठ का निर्माण किसने किया -- देवपाल ने
9. पाल शासक किस धर्म के अनुयायी थे -- बौद्ध धर्म के
सेनवंश
1. सेनवंश की स्थापना किसने की -- सामंत सेन ने गढ़ में
2. सेनवंश के राजधानी क्या थी -- नदिया (लखनौती)
3. सेनवंश का प्रथम स्वतंत्र शासक कौन था -- विजयसेन
4. विजयसेन किस धर्म का अनुयायी था -- शैवधर्म का
5. दान सागर एवं अद्भुत सागर नामक ग्रन्थ की रचना किसने की -- सेन शासक बल्लालसेन ने
6. अद्भुत सागर को पूर्णरूप किसने दिया -- लक्ष्मण सेन ने
7. गीतगोविंद के लेखक जयदेव, पवनदूत के लेखक धोयी एवं ब्राह्मण सर्वस्व के लेखक हलायुध किसकी राज्यसभा में रहते थे -- लक्ष्मण सेन की
8. देवपाड़ा में प्रद्युम्नेश्वर मंदिर (शिव विशाल मंदिर) की स्थापना किसने की -- विजयसेन ने
कश्मीर के राजवंश
कार्कोट वंश
1. कश्मीर में कार्कोट वंश की स्थापना किसने की -- 627 ई. में दुर्लभवर्धन ने
2. ह्वेनसांग के किसके शासन काल कश्मीर की यात्रा की -- दुर्लभवर्धन के काल में
3. कर्कोट वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था -- ललितादित्य मुक्तापीड
उत्पल वंश
1. उत्पल वंश का संस्थापक कौन था -- अवंतिवर्मन
2. अवंतिपुर नामक नगर स्थापना किसने की -- अवंतिवर्मन
3. उत्पल वंश के बाद कश्मीर पर किस वंश उदय हुआ -- लोहार वंश
लोहार वंश
1. लोहार वंश संस्थापक कौन था -- संग्रामराज
2. लोहार वंश का कौन - सा शासक विद्वान, कवि तथा कई भाषाओँ का ज्ञाता था -- हर्ष
3. हर्ष का आश्रित कवि कौन था -- कल्हण
4. लोहार वंश का अंतिम शासक कौन था -- जयसिंह
5. किसके शासन के साथ कल्हण की राजतरंगिणी का विवरण समाप्त हो जाता है -- जयसिंह के
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें