विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी
1. उद्गार अवधि अनुसार ज्वालामुखी कितने प्रकार के है -- तीन (सक्रिय ज्वालामुखी, प्रसुप्त ज्वालामुखी, मृत ज्वालामुखी
2. सक्रिय ज्वालामुखी कौन से होते है -- जिनमें अक्सर उद्गार होता है
3. वर्तमान समय में विश्व सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है -- 500
4. सक्रिय ज्वालामुखी कौन से है -- इटली का एटना तथा स्ट्रांबोली, मैक्सिको स्थित कोलिमा ज्वालामुखी
5. स्ट्रांबोली ज्वालामुखी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है -- भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ
6. प्रसुप्त ज्वालामुखी -- जिनमें निकट अतीत में उद्गार नहीं हुआ है
7. प्रसुप्त ज्वालामुखी के उदाहरण -- विसुवियस (भूमध्य सागर), क्राकाटोआ (सुंडा जलडमरूमध्य), फ्यूजीयमा (जापान), मेयन (फिलीपींस)
8. शांत ज्वालामुखी -- जिनमें ऐतिहासिक काल से कोई उद्गार नहीं हुआ है
9. शांत ज्वालामुखी उदाहरण -- कोह सुल्तान एवं देमवंद, पोपा, किलिमंजारो, चिंबराजो
10. सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ स्थित है -- अमेरिका एवं ऐशिया महाद्वीप के तटों पर
11. किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है -- ऑस्ट्रेलिया
12. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कौन - सा है -- कोटोपैक्सी (इक्वेडोर)
13. विश्व का सबसे ऊँचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन- सा है -- ओजस डेल सालाडो
14. विश्व की सबसे उँचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन - सा है -- एकांकागुआ
15. दस हजार धुआँरों की घाटी कहाँ पायी जाती है -- अलास्का में
16. प्रमुख्य ज्वालामुखी --
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें