विश्व की प्रमुख चट्टानें
पृथ्वी के कृष्ट में मिलने बाले सभी प्रकार के मुलायम एवं कठोर पदार्थ को चट्टान कहते है
चट्टानो की संरचना में 8 प्रमुख खनिजों का योगदान होता है जो की निम्नवत है
1. आक्सीजन - 46.8 %
2. सिल्कन - 27.7%
3. एल्युमीनियम- 8.13%
4. लोहा- 5%
5 . कैल्शियम- 3.63%
6. सोडियम - 2.83%
7. पोटेसियम- 2.49%
8. मैग्नेशियम - 2.09%
खनिजों में 6 खनिज़ पदार्थ प्रधान रूप से पाए जाते है
1. फेल्सपार
2. क्वार्ट्ज
3. पाँयराँयसींस
4. एम्फीबोल्स
5. अभ्रक
6. ओलीविन
निर्वाण विधि के अनुसार चट्टानों को तीन भागों में वांटा गया है
1. आग्नेय शैल
2. अवसादी शैल
3. रूपान्तरित शैल (कायांतरित शैल)
आग्नेय शैल
ज्वालमुखी उद्गार के समय भू-गर्भ से निकलने वाला लावा ही धरातल पर जमकर ठंडा हो जाने के पश्चात् आग्नेय शैलो में परिवर्तिति हो जाता है
पृथ्वी की उत्पति के पश्चात् सर्वप्रथम इनका ही निर्वाण होने के कारण इन्हे प्राथमिक शैल भी कहा जाता है
जैसे - लैकोलिथ, फैकोलिथ, लोपोलिथ, वैथोलिथ, सिल , डाइक आदि
विशेषताए -
1. ये चट्टाने खनिज समृद्धि होती है
2. ये अत्यंत कठोर होती है
3. ये परतहीन होती है
4. इनमे जीवाश्म नहीं पाए जाते है इसीलिए इन चट्टानो में कोयला और पैट्रोलियम नहीं पाया जाता है
अवसादी सैल
पृथ्वी तल पर आग्नेय एवं रूपान्तरित चट्टानों के अपरदन एवं निक्षेपण के फलस्वरूप निर्मित चट्टानों को अवसादी चट्टान कहते है
विशेषताए -
1. ये बहुत मुलायम होती है
2. इन चट्टानों में परतें पायी जाती है
3. इन चट्टानों में भूमिगत जल की संभावना अधिक होती है
4. इनमें जीवाश्म पाये जाते है जिस कारण इन चट्टानों में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है
रूपान्तरित शैल
ताप एवं दाव के कारण रासायनिक एवं भौतिक क्रियाओं से आग्नेय या अवसादी चट्टानों के रासायनिक संरचना में परिवर्तन होता है तव एक नई प्रकार की चट्टाने बन जाती है जिसे रूपन्तरित या कायान्तरित चट्टानें कहते है
ये सर्वाधिक कठोर चट्टानें होती है जिनमे जीवाश्म नहीं पाया जाता है
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें