विश्व की प्रमुख महासागरीय जलधाराएँ / महासागरीय जलधाराएँ
1. एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूरी तक महासागरीय जल की एक विशाल जलराशि के प्रवाह को क्या कहते है -- महासागरीय जलधारा
2. यह धारा कितने प्रकार की होती है -- दो (गर्म जलधारा और ठंडी जलधारा)
3. निम्न अक्षांशों में उष्ण कटिवंधों से उच्च समशीतोष्ण और उपध्रुवीय कटिवंधों की ओर बहने वाली जलधारों को क्या कहते है -- गर्म जलधारा
4. ये प्राय: किस ओर चलती है -- भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर
5. उच्च अक्षांशों से निम्न अक्षांशों की ओर बहने वाली जलधारा की क्या कहते है -- ठंडी जलधारा
6. ये प्राय: किस ओर चलती है -- ध्रुवों से भूमध्य रेखा की ओर
7. प्रशांत महासागर की गर्म जलधाराएँ कौन - सी हैं --
1. उत्तरी विषुवत रेखीय जलधारा,
2. क्यूरोशियो की जलधारा,
3. उत्तरी प्रशांत जल प्रवाह,
4. अलास्का जलधारा,
5. एल निनो जलधारा,
6. सुशीमा की जलधारा,
7. दक्षिण विषुवत रेखीय जलधारा,
8. पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की जलधारा,
9. विपरीत विषुवत रेखीय जलधारा,
8. प्रशांत महासागर की ठंडी जलधाराएँ कौन - सी हैं --
1. क्यूराइल विषुवत रेखीय जलधारा,
2. कैलिफोर्निया की जलधारा,
3. हम्बोल्ट या पेरुवियन की जलधारा,
4. अंटार्कटिका की जलधारा,
9. अटलांटिक महासागर की गर्म जलधाराएँ कौन - सी हैं --
1. उत्तरी विषुवत रेखीय जलधारा
2. गल्फ स्ट्रीम जलधारा
3. फ्लोरिडा जलधारा
4. दक्षिण विषुवत रेखीय जलधारा
5. ब्राजील जलधारा
6. विपरीत विषुवत रेखीय गिनी जलधारा
7. इरमिंगर की जलधारा
10. अटलांटिक महासागर की ठंडी जलधाराएँ कौन - सी है --
1. लैब्राडोर की जलधारा
2. बेंगुएला की जलधारा
3. कनारी जलधारा
4. पूर्वी ग्रीनलैंड की जलधारा
5. अंटार्कटिका की जलधारा
6. फॉकलैंड की जलधारा
11. हिंद महासागर की ठंडी एवं स्थायी जलधारा कौन - सी हैं -- पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की जलधारा
12. हिंद महासागर की गर्म एवं स्थायी जलधाराएँ कौन - सी हैं --
1. दक्षिण विषुवत रेखीय जलधारा
2. मोजांबिक की जलधारा
3. अगुलहास की जलधारा
13. गर्म एवं ठंडी जलधाराएँ जहाँ मिलती हैं, वहाँ कौन - सी घास मिलती है -- प्लेंकटन
14. विश्व में सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौन - सी है -- गल्फ स्ट्रीम जलधारा
15. कौन - सी महासागरीय जलधारा भारत में मानसून की स्थिति पर प्रभाव डालती है -- एल नीनो जलधारा
16. एल नीनो जलधारा कहाँ प्रकट होती है -- पेरू के तट पर
17. किस जलधारा को " क्रिसमस के बच्चे की धारा " कहा जाता है -- एल नीनो जलधारा
18. कौन- सी जलधारा " यूरोप का गर्म कंबल " कहलाती है -- गल्फ स्ट्रीम की जलधारा
19. कौन - सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है -- हम्बोल्ट जलधारा
20. अफ्रीका के दक्षिणी - पश्चिमी तट पर कौन - सी जलधारा बहती है -- बेंगुएला जलधारा
21. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है -- अटलांटिक महासागर की
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें