मात्रक किसे कहते है मूल मात्रक कितने प्रकार के होते है
विज्ञान की वह शाखा जिसमें द्रव्य तथा ऊर्जा और उसकी परस्पर क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है भौतिक विज्ञान कहलाती है
मात्रक की परिभाषा
किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं
मात्रक कितने प्रकार के होते हैं -- दो
1. मूल मात्रक (Fundamental Unit)
2. व्युत्पन्न मात्रक (Derived Unit)
3. S.I पद्धति में S.I का पूरा रूप क्या हैं -- System International
4. S.I पद्धति में मूल मात्रक कितने होते हैं -- 7
5. S.I पद्धति के मात्रक
- 1. लम्बाई का मात्रक -- मीटर
- 2. द्रव्यमान का मात्रक -- किलोग्राम
- 3. समय का मात्रक -- सेकण्ड
- 4. ताप का मात्रक -- केल्विन
- 5. विद्युत धारा का मात्रक -- ऐम्पियर
- 6. ज्योति तीव्रता का मात्रक -- कैंडेला
- 7. पदार्थ का परिमाण -- मोल
6. S.I सम्पूरक मूल मात्रक कितने हैं -- 2
- 1. समतल कोण का मात्रक -- रेडियन
- 2. घन कोण का मात्रक -- स्टेरेडियन
8. S.I पद्धति में ताप का नया मात्रक क्या हैं -- डिग्री सेल्सियस
9. S.I पद्धति में आवृति का पुराना मात्रक क्या हैं -- कम्पन प्रति सेकेंड
10. S.I पद्धति में आवृति का नया मात्रक क्या हैं -- हर्ट्स
11. बहुत लम्बी दूरियों को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं -- प्रकाशवर्ष
12. 1 प्रकाशवर्ष कितने मीटर के तुल्य होता हैं -- 9.46 X 1015 मीटर
13. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है -- पारसेक
14. 1 पारसेक कितने प्रकाशवर्ष के तुल्य होता है -- 3.26 प्रकाशवर्ष
15. 1 पारसेक कितने मीटर के तुल्य होता हैं -- 3.08 X 1016 मीटर
16. भौतिक विज्ञान में C.G.S पद्धति का पूर्ण रूप क्या है -- सेमी - ग्राम - सेकेंड
17. बल का C.G.S पद्धति में मात्रक -- डाइन
18. बल का S.I पद्धति में मात्रक -- न्यूटन
19. 1 न्यूटन कितने डाइन के तुल्य होता है -- 105 डाइन
20. कार्य का C.G.S पद्धति में मात्रक -- अर्ग
21. कार्य का S.I पद्धति में मात्रक -- जूल
22. 1 जूल कितने अर्ग के तुल्य होता है --107 अर्ग
23. 1 ऐंग्स्ट्रॉम कितने मीटर के तुल्य होता है -- 1010 मीटर
24. 1 माइक्रोन कितने मीटर के तुल्य होता है--10-6 मीटर
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
very nice
जवाब देंहटाएं