पृष्ठ तनाव व केशिकत्व | prashth tnav v keshiktv
पेड़ - पौधों की शाखाओं, तनों एवं पट्टियों तक जल और आवश्यक लवण किस क्रिया के द्वारा पहुँचते हैं, साबुन के घोल के बुलबुले बड़े क्यों बनते हैं
1. एक ही पदार्थ के अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहते है -- संसंजक बल
2. गैसों में संसंजक बल का मान कितना होता है -- नगण्य
3. दो भिन्न पदार्थों अणुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहते है -- आसंजक बल
4. किस बल के कारण एक वस्तु दूसरी से चिपकती है -- आसंजक बल
5. द्रव के स्वतंत्र पृष्ठ में कम से कम क्षेत्रफल प्राप्त करने की प्रवृति होती है जिससे उसका पृष्ठ सदैव तनाव की स्थिति में रहता है, इसे क्या कहते हैं -- पृष्ठ तनाव
6. पृष्ठ तनाव का S.I मात्रक क्या है -- न्यूटन / मीटर
7. द्रव का ताप बढ़ाने पर पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है -- पृष्ठ तनाव कम हो जाता है
8. जल की बूँद किसके कारण गोल होता है -- पृष्ठ तनाव के कारण
9. पानी के ऊपर तेल क्यों तैरता है -- तेल का पृष्ठ तनाव पानी से कम होता है
10. लोहे की सुई पानी की सतह पर क्यों तैरती है -- पृष्ठ तनाव के कारण
11. एक ऐसी खोखली नली जिसकी त्रिज्या बहुत कम तथा एक समान होती है, क्या कहलाती है -- केशनली
12. केशनली में द्रव के ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की घटना को क्या कहते है -- केशिकत्व
13. किस सीमा तक द्रव केशनली में चढ़ता है या उतरता है, यह किस पर निर्भर करता है -- केशनली की त्रिज्या पर
14. लालटेन या लैम्प की बत्ती में किस कारण तेल ऊपर चढ़ता है -- केशिकत्व के कारण
15. पेड़ - पौधों की शाखाओं, तनों एवं पट्टियों तक जल और आवश्यक लवण किस क्रिया के द्वारा पहुँचते हैं -- केशिकत्व के कारण
16. साबुन, डिटर्जेंट आदि जल की किस क्रिया को कम कर देते हैं जिससे वे मैल में गहराई तक जाकर कपड़ों को साफ करते है -- जल के पृष्ठ तनाव को
17. साबुन के घोल के बुलबुले बड़े क्यों बनते हैं -- जल में साबुन घोलने पर उसका पृष्ठ तनाव कम हो जाता है
18. पानी पर मच्छरों के लार्वा तैरते रहते हैं, परन्तु पानी में मिट्टी का तेल छिड़क देने पर पानी का क्या कम हो जाता है जिससे लार्वा पानी में डूबकर मर जाते हैं -- पृष्ठ तनाव
19. गरम सूप स्वादिष्ट क्यों लगता है -- गरम द्रव का पृष्ठ तनाव कम होने के कारण
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें