संविधान की विशेषता
1. भारतीय संविधान का स्वरूप कैसा है -- संरचना में संघात्मक
2. भारत में किस प्रकार शासन व्यवस्था अपनायी गयी है -- ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
3. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है -- सर्वोच्च न्यायालय
4. भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किस शब्दों को स्थान दिया गया है -- राज्यों का संघ
5. भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है -- नम्य व अनम्य
6. भारतीय प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधारित है -- जनता को सरकार चुनने व बदलने का अधिकार है
7. लोकतंत्र के दो रूप कौन - से है -- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
8. ब्रिटेन एक उत्तम उदाहरण है -- संवैधानिक राजतन्त्र का
9. किस देश का संविधान अलिखित है -- ब्रिटेन
10. राजनीतिक समता मुख्यत: कहाँ पायी जाती है -- सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार में
11. किसी अधिनियम संविधान का सबसे पहला उदाहरण किस देश का संविधान है -- अमेरिकी संविधान
12. साम्यवाद मुख्यत: किसे महत्व देता है -- आर्थिक समता को
13. आदर्शवाद का जनक किसे माना जाता है -- हीगल की
14. किसने कहा था अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है -- रूसो ने
15. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किसने किया था -- रूसो ने
16. संविधान की संकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहाँ हुआ था -- ब्रिटेन
17. किसके अनुसार राज्य एक आवश्यक बुराई है -- अराजकतावादियों के अनुसार
18. संसार का सबसे प्राचीन राजतन्त्र है -- जापान
19. जापान की संसद को क्या कहते है -- डायट
20. एकात्मक, संरचनात्मक, अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली रूप वाले देश का एक उदाहरण कौन सा है -- अमेरिका
21. राजनीतिक प्रभुसत्ता की संकल्पना का समर्थन किसने किया -- ऑस्टिन ने
22. ब्रिटेन का शासन कैसा है -- एकात्मक शासन
23. भारतवर्ष के लिए संघीय ढांचे को सर्वप्रथम किस अधिनियम में प्रस्तुत किया गया था -- 1935 का अधिनियम
24. भारत वैद्य प्रभुसत्ता किसमें निहित है -- संविधान में
25. लिखित संविधान के अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया -- फ़्रांस में
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें