भाग - 4
राज्य के नीति - निदेशक तत्व
अनु. 36 -- राज्य की परिभाषा
अनु. 37 -- इस भाग में अंतर्विष्ट तत्वों का लागू होना
अनु. 38 -- राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा
अनु. 39 -- पुरुष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रूप से जीविका के पर्याप्त साधन व समान कार्य के लिए समान वेतन
अनु. 39 क -- समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता
अनु. 40 -- ग्राम पंचायतों का संगठन
अनु. 41 -- कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार
अनु. 42 -- काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध
अनु. 43 -- कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी
अनु. 43 क -- उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना
अनु. 44 -- नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता
अनु. 45 -- छह वर्ष से कम आयु के बालकों के प्रारम्भिक बचपन की देखभाल और शिक्षा का उपबंध
अनु. 46 -- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य दुर्बल वर्गों के शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की अभिवृद्धि
अनु. 47 -- पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करने तथा लोक स्वास्थ्य का सुधार करने का राज्य का कर्तव्य
अनु. 48 -- राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करने का प्रयास करेगा और विशिष्टतया गायों और बछड़ों तथा अन्य दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण और सुधार के लिए और उनके वध का प्रविषेध करने के लिए कदम उठाएगा
अनु. 48 क -- पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
अनु. 49 -- राष्ट्रीय महत्व के संस्मारकों, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
अनु. 50 -- कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
अनु. 51 -- अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें