विश्व के प्रमुख्य ज्वालामुखी
लाबा जब ज्वालामुखी छिद्र के चारों तरफ क्रमशः जमा होने लगता है तो ज्वालामुखी शंकु का निर्माण होता है
जब जमाव अधिक हो जाता है तो शंकु काफी बड़ा हो जाता है तथा पर्वत का रूप धारण है इसे ज्वालामुखी पर्वत कहते है
इसे ऊपर बीच में एक छिद्र है जिसे ज्वालामुखी छिद्र कहते है
इस छिद्र का धरातल के नीचे भूगर्भ से सम्बन्ध एक पतली नली से होता है इस नली को ज्वालामुखी नली कहते है
ज्वालामुखी के प्रकार
ज्वालामुखी को दो प्रकार से विभाजित किया गया है
1. तीव्रता के आधार पर
2. सक्रियता के आधार पर
तीव्रता के आधार पर
1. पीलीयन तुल्य ज्वालामुखी
यह सबसे अधिक तीव्र ज्वालामुखी होता है एवं सर्वाधिक विनाशकारी होता है इसका लावा अत्यधिक अम्लीय एवं चिपचिपा होता है
जैसे -
- मार्टिनिक द्वीप पर माउन्ट पीली
- सुमात्रा व जावा के निकट क्राकाटाओ
- फिलीपीन्स के निकट माउन्टताल
वैल्केनो तुल्य ज्वालामुखी में अम्लीय से लेकर क्षारीय तक प्रत्येक मैग्मा का उद्गार होता है इसकी तीव्रता पीलीयन तुल्य ज्वालामुखी से कुछ कम होती है
इस प्रकार के ज्वालामुखी में गैसों की अधिक मात्रा बाहर निकलती है जिसके कारण यह फूलगोभी की तरह दिखाई देता है
जैसे-
- इटली में माउन्ट विसूवियस
3. स्ट्राम्बोली तुल्य ज्वालामुखी
इस प्रकार के ज्वालामुखी से निकलने वाले मैग्मा में सिल्का की मात्रा कुछ कम रहती है इस प्रकार के ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों में अगर अवरोध उत्पन्न हो जाय तो गैसें विस्फोट के साथ बाहर नहीं निकलती है
जैसे -
- भूमध्य सागर में लिपारी द्वीप / इटली में स्थित स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी
- स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ भी कहते है
4. हवाईन तुल्य ज्वालामुखी
इस प्रकार के ज्वालामुखी का उद्गार अत्यन्त शान्त होता है क्योकि इससे निकलने वाले मैग्मा में सिल्का की मात्रा वहुत कम होती है अर्थात यह क्षारीय होता है जो ज्वालामुखी के छिद्र से निकलकर काफी दूर तक फैल जाता है इस प्रकार के ज्वालामुखी का शंकु कम ऊँचाई वाला होता है
जैसे -
- अमेरिका के हवाईन द्वीप पर पाया जाने वाला हवाईन ज्वालामुखी
सक्रियता के आधार पर
1. सक्रीय ज्वालामुखी
ऐसे ज्वालामुखी जिनसे लावा गैस व विखण्डित पदार्थ निरंतर निकलते रहते है सक्रीय ज्वालामुखी कहलाते है
जैसे -
- सिसली के उत्तर में लेपारी द्वीप पर स्थिति स्ट्राम्बोली
- इक्वेडोर का कोटोपेक्सी
- सिसली द्वीप का - माउन्ट एटना
- अंटार्कटिका का - माउन्ट ईरेवस
- अंडमान निकोबार के बैरन द्वीप में स्थिति ज्वालामुखी
- हवाई द्वीप का - मोनालोवा
- अर्जेन्टीना ( चिली की सीमा पर स्थिति ) - ओजस डेल सलाडो
विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थिति सक्रीय ज्वालामुखी ओजस डेल सलाडो है
2. प्रसुप्त / सुषुप्त ज्वालामुखी
ऐसे ज्वालामुखी जो वर्षों से सक्रीय नहीं है परन्तु कभी भी विस्फोट कर सकते है प्रसुप्त ज्वालामुखी कहलाते है
जैसे -
- इटली का - विसूवियस
- जापान का - फ्यूजीयामा
- इण्डोनेशिया का - क्राकाटाओ
- अंडमान निकोबार का नारकोंडम द्वीप में स्थिति ज्वालामुखी
3. मृत / शांत ज्वालामुखी
ऐसे ज्वालामुखी जिनमे हजारों वर्षों से कोई भी उदभेदन नहीं हुआ है
मृत या शांत ज्वालामुखी कहलाते है इन ज्वालामुखियों में भविष्य में कोई उद्गार होने की सम्भावना भी नहीं होती है
जैसे -
- ईरान में - देवबंद व कोहसुल्तान
- म्यांमार का - माउन्ट पापा
- इक्वेडोर का - चिम्वाराजो
- एण्डीज पर्वत पर स्थिति - एकांकागुआ
- तंजानिया के केनिया में स्थिति - किलीमंजारो
विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी की लिस्ट देखने के लिए यहाँ Click करै
हिंदी के बारे में एक नजर
विज्ञान के बारे में एक नजर
जंतुओं का वैज्ञानिक नाम कोशिका और उसके अंग कोशिका भित्ति प्रोकैरियोटिक कोशिका मात्रक एक समान वृत्तीय गति गैलीलियो का नियम जड़त्व का नियम संवेग संरक्षण का सिद्धान्त अभिकेंद्रीय बल कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा गुरुत्वाकर्षण पलायन वेग कक्षीय वेग दाब की परिभाषा बैरोमीटर पास्कल का नियम प्लवन के नियन
इतिहास के बारे में एक नजर
भूगोल के बारे में एक नजर
संविधान के बारे में एक नजर