
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषाकार्य, ऊर्जा एवं शक्ति की परिभाषा1. बल तथा बल की दिशा में वस्तु के विस्थापन का गुणनफल किसके बराबर होता है -- कार्य के 2. किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं -- ऊर्जा3. ऊर्जा किस प्रकार की राशि है -- अदिश राशि 4. ऊर्जा का S.I मात्रक क्या है -- जूल 5. कार्य द्वारा प्राप्त ऊर्जा क्या कहलाती है -- यांत्रिक ऊर्जा 6. यांत्रिक ऊर्जा कितने प्रकार की होती है -- दो (गतिज ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा)7....